कांग्रेस की करारी हार चिंता का विषय है: भूपेंद्र हुड्डा

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- मैं जनादेश का सम्मान करता हूं। कांग्रेस के लिए ये चिंता का विषय है, इसका आत्ममंथन होना चाहिए। राष्ट्रीय स्तर पर आगे की नीति बनानी चाहिए। गहनता से चिंतन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा को हराना चाहते थे तभी एक जगह हो गए लेकिन देश को कांग्रेस की जरुरत है।